प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आदिवासियों की मौत पर चिंता जाहिर की।

रायपुर/28 फरवरी 2024। कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोमरा हुरतराई मिच्चेबेड़ा एवं आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान कथित नक्सली मुठभेड़ में तीन ग्रामीणों की हुई मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

जांच समिति में पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी संयोजक, पूर्व विधायक संतराम नेताम सदस्य, पूर्व विधायक शंकरलाल ध्रुव सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर सदस्य, प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर सदस्य, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई सदस्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम सदस्य है।

जांच समिति के सदस्यों को कहा गया है कि वे अविलंब प्रभावित गामों का दौरा कर पीड़ित परिजनों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट एवं चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें। ज्ञातव्य है कि मीडिया में मुठभेड़ वाली खबरों के बाद ग्रामीणों तथा प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा मुठभेड़ फर्जी होने की शिकायत जिला प्रशासन को की जा चुकी है तथा रोज नए खुलासे होते जा रहे हैं। मृतकों को जंगल में रस्सी एकत्र करने जाने की बात कही जा रही।उनका आधार कार्ड, राशनकार्ड , बैंक खाते की प्रति भी मीडिया के समक्ष प्रस्तुत की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here