कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को लखनऊ में आया अटैक,एयर एम्बुलेंस से मेदांता ले जाने की तैयारी

रायपुर.उत्तर प्रदेश में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार के लिए घूम रहे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को मेजर हार्ट अटैक आया है. गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डाक्टरों की सलाह पर उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता ले जाने की तैयारी चल रही है. रायपुर से परिवार के सदस्य चार्टर प्लेन से दिल्ली जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्री चौबे के साथ हैं. जानकारी के अनुसार  चुनाव प्रचार के लिए रायबरेली और अमेठी के दौरे पर थे, देर शाम से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी. रात में उन्होंने खाना भी नहीं खाया, अल सुबह बेचैनी की शिकायत की और फिर बेहोश हो गये. बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय उनके साथ ही मौजूद थे. फिलहाल वे आईसीयू में हैं और किसी भी क्षण दिल्ली ले जा सकते हैं. पारिवारिक सदस्यों ने भी पुष्टि की है, चार्टर प्लेन से वे सभी दिल्ली रवाना हो रहे हैं. दरअसल बिलासपुर में वे प्रभारी थे और लगातार प्रचार के बाद बगैर आराम किये मुख्यमंत्री के साथ इन दिनो अमेठी व रायबरेली के प्रचार में शामिल थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं साथ रहकर मानीटरिंग कर रहे हैं. जैसे ही खबर लगी रायपुर के उनके बंगले में समर्थकों की भीड़ पहुंच गई.

रविंद्र चौबे का पूरा परिवार कुछ देर में लखनऊ रवाना होने वाला है. रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के बेटे अविनाश चौबे ने बताया है कि पापा की स्थिति में सुधार हो रहा है. अब उनकी हालत सामान्य हो रही है, वो बातचीत कर रहे है. रविंद्र चौबे के बड़े भाई प्रदीप चौबे, कृषि मंत्री की पत्नी, बेटा अविनाश और बहू कुछ देर में लखनऊ रवाना होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here