बिलासपुर हाईकोर्ट के 12वें चीफ जस्टिस होंगे

रायपुर. राज्य के छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश पी.आर. रामचंद्र मेनन सोमवार 6 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। राजभवन के दरबार हाॅल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल श्री मेनन को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगी। शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरूआत 6 मई को सुबह 11 बजे से होगी। श्री मेनन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 12वें चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर ने  मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्य न्यायाद्यीश के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली और गरिमापूर्ण समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी विभिन्न अधिकारियों को सौंपी। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह आर.पी. मण्डल, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, प्रमुख सचिव विधि रविशंकर शर्मा, पुलिस महानिदेशक (होमगार्ड) गिरधारी नायक, सचिव स्वास्थ्य निहारिका बारिक, सचिव राजभवन सुरेन्द्र जायसवाल, संचालक जनसम्पर्क तारण प्रकाश सिन्हा, राज्य शिष्टाचार अधिकारी अवस्थी, कमिश्नर रायपुर जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर डाॅ. आनंद छाबड़ा, कलेक्टर रायपुर डाॅ. बासवराजू, पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ शेख, आयुक्त नगर निगम रायपुर शिवअनंत तायल एवं डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

नए चीफ जस्टिस के लिए बिलासपुर उच्चन्यायालय में भी तैयारिया की गयी हैं ,बाहर के  परिसर और अन्दर हाल में विशेष साफ़ सफाई की गयी , एशिया के सबसे विशाल एवं आधुनिक उच्च न्यायालय भवन कहे जाने वाले बिलासपुर के इस भवन को नए मुख्य न्यायधीश के स्वागत के लिए तैयार किया गया है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here