महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में बनेगा ‘संस्कृति हाट‘

रायपुर.(इंडिया न्यूज रूम )राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में ‘संस्कृति हाट‘ बनेगा. संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज संग्रहालय परिसर का निरीक्षण कर ‘संस्कृति हाट‘ के लिए कार्ययोजना तैयार करने निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गढ़कलेवा से लगे स्थान पर छत्तीसगढ़ के हस्तशिल्प और कलाकृति की विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी-सह बिक्री के लिए पर्याप्त संख्या में नए स्टॉल बनाने को कहा.
संस्कृति मंत्री श्री साहू ने कहा कि राजधानी रायपुर के मध्य ‘संस्कृति हाट‘ विकसित होने से ग्रामीण शिल्पियों की कला कृतियों को अच्छा बाजार मिलेगा. उन्होंने निरीक्षण के दौरान पूरे परिसर को सुसज्जित कर उसकी साफ-सफाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने संग्रहालय में रखी गई पुरातात्विक मूर्तियों के रखरखाव आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. संस्कृति संचालनालय में पदस्थ अधिकारियों से कामकाज की जानकारी ली. उन्होंने संस्कृति विभाग के आयुक्त अनिल कुमार साहू से विभागीय सेटअप के संबंध में भी चर्चा की. पहले से ‘ आकार’ वार्षिक आयोजन के लिए परिसर में स्टाल बनाये गए थे जिन्हें दुकान और आफिस का रूप दे कर आबंटित कर दिया गया है , शहर के मध्य में इस हरेभरे परिसर की हरियाली बचाए रखते हुए ही विकास कार्य किया जाना चाहिए .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here