????????????????????????????????????
पांचवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस:
विधायक  चंदन कश्यप ने आम नागरिकों के साथ किया योग
जनसंपर्क विभाग द्वारा  सामान्य योग अभ्यास एवं  निर्देश पुस्तिका का वितरण
नारायणपुर , 21 जून 2019  नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में पांचवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. विधायक  चंदन कश्यप ने आज गुरूवार को पांचवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय नारायणपुर के माहका स्थिति इंडोर स्टेडियम में आम नागरिकों के बीच सवेरे 7 बजे से 8 बजे तक योग किया. विधायक श्कश्यप ने मुख्य अतिथि की आसंदी से जनता को संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाए. योग से ही मन को शांत रखने की कला भी आती है.योग करने से व्यक्ति निरोगी और स्वस्थ रहता है.उन्होंने कहा कि योग का मतलब ही जोड़ना होता है.यह लोगों को आपस में जोड़ने का भी काम करता है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा पुनर्मुद्रित ‘सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकाल) एवं स्थायी निर्देश’ पुस्तिका का वितरण किया गया. इस अवसर पर कलेक्टर  पी.एस.एल्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्अनिल कुमार सोनी, वनमण्डाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्डावी, एस.डी.एम. भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर  दिनेश कुमार नाग,एस.एन. वाजपेयी,  निधि साहू, गौरीशंकर नाग, जिला समन्वयक राजीवगांधी शिक्षा मिशन आर.पी मिरे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि संगठन पदाधिकारी, स्कूल कॉलेज के विद्याार्थी और गणमान्य नागरिकों ने भी योग अभ्यास किया .
दुनिया भर में आज के दिन 21 जून को पांचवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया .भारत के प्रयासां के चलते 2015 में योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली. जिला मुख्यालय नारायणपुर सहित ओरछा विकासखंड के अन्दरूनी क्षेत्रों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने योग अभ्यास किया. जिला मुख्यालय सहित विकासखंड मुख्यालय और ग्राम पंचायत स्तर और स्कूल-कॉलेजों में भी सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में जिला मुख्यालय के नजदीक देवगांव पोर्टकेबिन आवासीय विद्यालय के बच्चों ने योग का मनमोहक प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.योग अभ्यास योग चिकित्सक डॉ. लकेश्वर प्रसाद साहू,  एनपी साहू और  ओंकार कौशिक द्वारा कराया गया. आभार व्यक्त जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री आर. पी मिरे ने किया .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here