कलाकार आशीष सेंद्रे (46 वर्ष) का 10 जुलाई की रात करीब 10 बजे निधन

रायपुर. 11 जुलाई 2019 छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने कलाकार आशीष सेंद्रे (46 वर्ष) का 10 जुलाई की रात करीब 10 बजे निधन हो गया. नारायणा हास्पिटल फाफाडीह में उन्होंने अंतिम सांसें ली. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे.

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार आशीष सेन्द्रे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.  श्री भगत ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से छत्तीसगढ़ को अपूरणीय क्षति हुई है,जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती.आशीष को अभिनय का गुण अपने पिता घनश्याम सेन्द्रे से मिला. घनश्याम सेन्द्रे मशहूर ड्रामा आर्टिस्ट रहे हैं. सन् 2000 में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सतीश जैन ने पहली बार आशीष को मोर छंइहा भुंइया में महत्वपूर्ण भूमिका दी थी. मोर छंइहा भुंइया से लेकर हाल ही में रिलीज हंस झन पगली फंस जबे तक उनका फिल्मी सफर बिना रुके जारी रहा.  वे  कराते में ब्लेक बेल्ट श्रेणी प्राप्त थे. आशीष छत्तीसगढ़ी फिल्मों के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों में भी सक्रिय रहे थे. भोजपुरी  फिल्म बॉर्डर में इनकी मेजर की भूमिका काफ़ी सराही गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here