20 देशों के प्रतिभागियों के बीच भारत करेंगी प्रतिनिधित्व

जगदलपुर 24 जुलाई (इंडिया न्यूज रूम) दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल निवासी एनएमडीसी कर्मचारी एडी नाग की पुत्री पुष्पलता अरविन्द कालेज किरंदुल से एमएससी की डिग्री हासिल करने के बाद एनएमडीसी परियोजना में कार्यरत हैं. वे यहाँ के मजदूर संगठन से सक्रिय रूप से जुड़ी हैं.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की एक होनहार बेटी ने सात समंदर पार दक्षिण कोरिया में देश का प्रतिनिधित्व कर बस्तर का नाम रौशन किया है. इस बेटी का नाम है पुष्पलता साहू. लौहनगरी किरन्दुल की रहने वाली पुष्पलता अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं.

दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल में 21 जुलाई से 27 जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुनिया भर के 20 देशों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें भारत का प्रतिनिधित्व पुष्पलता साहू कर रही हैं, जो समूचे बस्तर वासियों के लिए गौरव की बात है.पुष्पलता इस कार्यक्रम में त्रिपक्षीय वार्ता, सामाजिक संवाद व सामूहिक सौदेबाजी जैसे विषयों व इनके संदर्भ में भारत से संबंधित अपने विचारों को रखेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here