बालगृह माना कैम्प एवं बालिका गृह पुरानी बस्ती में शिक्षक दिवस मनाया गया

रायपुर 5 सितम्बर , मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यरत छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बालगृह माना कैम्प एवं बालिकागृह पुरानी बस्ती में पूर्व राष्ट्रपति महामहिम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया . इस अवसर पर विशेष रूप से परिषद द्वारा संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ट्रेनिंग सेंटर रायपुर की पूर्व प्राचार्या   गीता मुंडेजा एवं दुर्ग की प्राचार्या आलोका मैत्रा का शाल एवं श्रीफ़ल देकर सम्मानित किया गया साथ ही दोनो संस्थाओं में कार्यरत समस्त कर्मचारियों जिनमे बालगृह की अधीक्षक कौशल्या सिंग नेताम , हर्षिता साव ,पियूषा गोहिल , श्वेता सिंग , मिनेश साहु , यशवंत पटेल , टिकेश्वरी साहु , नमिता शर्मा , रविन्द्र बर्मन , रिंकु चौधरी , नर्मदा बंजारा और बालिकागृह पुरानी बस्ती की अधीक्षक   संगीता जग्गी , महिला बाल विकास विभाग से श्सपना सिंह , संजीता घोष , सविता पुजा , काजल चौरसिया , सीता कमला , लक्ष्मी सावनी , संतोषी , चंद्रिका , हेमलता , कुसुम , उत्तरा का भी सम्मान किया गया . बाल गृह बालक माना कैम्प के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव डॉ अशोक त्रिपाठी एवं बालिकागृह पुरानी बस्ती में मुख्य अतिथि परिषद के कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र निगम के द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर परिषद से   प्रभा शेन्द्रे , अमुधर एवं इन्द्रसेन उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here