रायपुर, 6 नवंबर 2019. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जनचौपाल-भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कोरबा जिले के कटघोरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत कोलिहामुड़ा के आश्रित ग्राम मुढाली में मनरेगा के कार्यो की मजदूरी भुगतान में अनियमितता और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चावल वितरण में गड़बड़ी की प्राप्त शिकायत पर जांच के निर्देश कलेक्टर कोरबा को दिए है.
ग्राम मुढाली के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करे उन्हें इन अनियमितताओं की जानकारी दी. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मनरेगा के तहत गांव में नए तालाब निर्माण के कार्य स्वीकृत किए गए और पहले से बने हुए तालाबों में मात्र 10 प्रतिशत काम कराकर राशि का गबन किया गया है. मुख्यमंत्री ने इसकी भी जांच के निर्देश दिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here