जनचौपाल-भेंट मुलाकात में सी एम से मिले दोनों पैरों से शत प्रतिशत दिव्यांग दोनों युवा
रायपुर, 6 नवंबर 2019. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां उनके निवास में आयोजित जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्ग जिले के पंचदेवरी गांव से आए किशन कुमार कुर्रे और नवा रायपुर उपरवारा के कुलेस्वर यादव को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान की. किशन कुमार ने दसवीं तक पढ़ाई की है वह अपने पिता के साथ मजदूरी और ट्रक में कंडेक्टरी कर घर परिवार के जीवन यापन में सहयोग कर रहे थे. लेकिन वर्ष 2013 में हुई एक सड़क दुर्घटना में उनके दोनों पर कट गए और कहीं भी आने-जाने के लिए असमर्थ हो गए.

जन चौपाल में मुख्यमंत्री जब उनके पास मिलने पहुँचे तो किशन ने उनसे मोटराइज ट्रायसायकल उपलब्ध कराने का आग्रह किया, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मोटरसाइकिल किशन कुमार को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. ट्रायसायकल पाकर किशन कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. किशन कुमार कुर्रे बताते हैं कि मोटराइज्ड ट्रायसायकल के माध्यम से उन्हें अब आवागमन में सुविधा होगी. इसी तरह जन चौपाल में नवा रायपुर ऊपरवारा निवासी कुलेश्वर यादव को मुख्यमंत्री ने मोटराइज ट्रायसायकल प्रदान की. कुंलेश्वर के ब्रेन में पानी भर गया था जिसे निकालने के लिए दो से तीन ऑपरेशन हुए दुर्भाग्यवश उनका कमर के नीचे का हिस्सा पैरालाइज हो गया. मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या सुनी और उन्हें मोटराइज ट्रायसायकल उपलब्ध कराई. कुलेश्वर यादव घर में ही किराना दुकान प्रारंभ करना चाहते है. उन्होंने कहा कि अब उन्हें सामान लाने ले जाने में आसानी होगी. कुलेश्वर ने 10वी तक की पढ़ाई की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here