आदेश जारी 1815 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदेगी सामान्य धान छत्तीसगढ़ सरकार
ए ग्रेड के लिए 1835 का भाव , मक्का 1760 में

केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की घोषणा आख़िरकार कर दी गयी है, केन्द्र ने वर्ष 2019-20 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,815-1,835 रुपए के बीच रखा है.क्या सरकार बोनस मिला कर दे पायेगी 2500 का भाव?

रायपुर 07 नवम्बर 2019 (इंडिया न्यूज रूम ) छत्तीसगढ़ में इस साल का धान कामन 1815 रूपए में खरीदा जाएगा. खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी नीति में यह बात कही गई है. धान ग्रेड ए 1835 में खरीदा जाएगा. संभव है राज्य सरकार बाद में मूल्य के अंतर की राशि देने का कोई रास्ता निकाले, हमेशा की तरह शेष राशि को बोनस के रूप में बाद में किसानो के खातो में जमा किया जायेगा जो कुल मिला कर 2500 रूपए के चुनावी वायदे के आस पास तक पहुंचेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है अगर ऐसा नहीं हुआ तो ठीकरा केंद्र सरकार के ऊपर फोड़ने की तैयारी तो राज्य की कांगेस सरकार कर ही चुकी है , इस सम्बन्ध में जारी किये गए 10 पृष्ठों के पत्र और प्रक्रिया, मार्गदर्शन सम्बन्धी 42 पृष्ठों के पुराने पत्रों के अनुसार सारी प्रक्रिया होगी . केन्द्र ने वर्ष 2019-20 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,815-1,835 रुपए के बीच ही रखा है.

सरकार के खाद्य विभाग ने इस मामले को लेकर जो निर्देश नीति जारी की है उसमें कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा विगत वर्षों की भांति खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिफार्म स्पेसिफिकेशन के अनुसार प्रदेश के किसानों से धान एवं मक्का खरीदी के लिए ये निर्णय लिया गया है.
माना जा रहा है कि धान खरीद के मुद्दे को लेकर राज्य व केंद्र के बीच चल रही खींचतान को साधने के लिए सरकार ने ये सधा सधा कदम उठाया है. राज्य सरकार के खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी ने कहा है कि वह रेट एमएसपी का है. उसी पर खरीद होगी. 2500 के मूल्य के बारे में कहा गया है कि वो तो बोनस मिलाने के बाद होगा, उसके बारे में सरकार तय करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here