रायपुर .(गाड़ाडीह) पूरे पाटन विधानसभा के शिक्षको का सम्मान विधायक भुपेश बघेल ने किया.उन्होंने पधारे समस्त गुरुजनों का अभिवादन करते हुए स्वागत भाषण देते हुए कहा कि गोविंद का परिचय कराने के लिए गुरुओं की आवश्यकता होती है,इतिहास गवाह है कि समाज के निर्माण के लिए कलम चलाने वाले गुरु  आवश्यकता पड़ने पर तलवार भी चलाने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने सभी गुरुओं से आग्रह किया कि समय आ गया है कि  छतीसगढ़ के नवनिर्माण के लिए अपना दायित्व निभाए ,उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार शिक्षक बनाना ही नही चाहती आज हर स्कूल और कॉलेज में शिक्षको जे पद रिक्त है जिसे नही भरा जा रहा है, बीते समय में शिक्षकों के ऊपर बड़े अत्याचार भी किये जिन्हें भुलाया नही जा सकता.उन्होंने कहा शिक्षक आंदोलन भी सर्वप्रथम पाटन से ही शुरू हुआ और यही कारण है कि हमारे पाटन में शिक्षा का स्तर बहुत ऊंचा है. पाटन विधानसभा के विधायक व पी सी सी अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा गुरुओं का सम्मान किया गया. शिक्षक सम्मान समारोह का यह लगातार 22 वें वर्ष  है. शासकीय हाई स्कूल दरबार मोखली में दोपहर 12 बजे से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ केसरीलाल  वर्मा कुलपति रविवि रायपुर अध्यक्षता सांसद ताम्रध्वज साहू विशेष अतिथि शिक्षाविद् रायपुर सैयद फाजिल ,प्रदीप चौबे,दिलीप लहरिया,संतोष राय ,हामिद खान  मीर अली मीर , बीईओ जेआर जगडल्ले, चोवाराम वर्मा, सीताराम वर्मा टीकाराम वर्मा ऋषि कुमार थे. कार्यक्रम का प्रारम्भ पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण गुरुओं का सम्मान किया गया . कार्यक्रम में नंदकुमार साहू व  साथियों द्वारा  अपने चिरपरिचित अंदाज में रामायण पाठ किया गया. सांसद ताम्रध्वज साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि समय के  साथ शिक्षा देने की पद्धति भले ही बदली है लेकिन शिक्षको का सम्मान आज भी हमारे देश मे वैसे ही है जैसे कि पहले हुआ करता था.समस्त अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सीताराम वर्मा ने किया.

 सेवानिवृत्त हुए इन शिक्षकों का हुआ सम्मान…

मोतीलाल साहू आशाराम देशलहरा अर्जुन सिंह चंद्राकर विष्णु वर्मा नोहरसिंह वर्मा श्रीमती हेमलता धनुष्कर कन्हैयालाल सिन्हा नरेश चंद्राकर गिरवर वर्मा रमेशकुमार सोनी संतूराम पैगम्बर कांशीराम वर्मा भागवत प्रसाद साहू नंदकुमार साहू बहादुरसिंह सूर्यवंशी, नियाज अहमद ,श्रीमती सुषमा सिंह ,बलराम सिंह ध्रुव, सतऊराम गोयल, पंचुराम देशलहरे श्रीमती सपना चटर्जी ,गौकरण कोसरे, नंदकुमार साहू साथ ही विशेष कार्य के लिए घनश्याम पटेल राजेश पाल श्रीमती स्मृति दुबे भूमिका मढरिया संतोष बघेल वीरेन्द्र दुबे अमित शुक्ला का सम्मान किया गया .

शिक्षक सम्मान समारोह में आये हुए कवियों और वक्ताओं के उद्बोधन को उपस्थित गुरुजनों और बच्चों ने  खूब सराहा. कार्यक्रम में संतोष राय ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला और मोटिवेशन स्पीच से बच्चो को ज्ञानवर्धक जानकारी देते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए हमेशा सकारात्मक सोच और दृढ़संकल्प का होना बहुत जरूरी है.कवि चोवराम वर्मा ने कविता के माध्यम से गुरुजनों महिमा और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की व्यथा का बखान किया. हामिद खान ने बच्चो को योजनाबद्ध तरीके से पढ़ने की सलाह दी और विषयो का चयन अपनी उत्सुकता के आधार पर करें,यदि आप समय देंगे तो गणित और विज्ञान जैसे विषय भी सरल लगने लगेंगे.कवि मीर अली ने अपनी जानी पहचानी कविता नंदा जही का गायन किया. शिक्षा विद सैयद फॉसिल सर ने  पालकों को समझाया कि वक्त आ गया है कि बच्चों को पढ़ाने के तरीके को बदला जाए और उन्हें  दबाव पूर्वक नही बल्कि प्यार से पढ़ाया जाए.
कार्यक्रम का संचालन अश्वनी साहू ने किया इस अवसर पर इस अवसर पर प्रमुख रुप से  जवाहर वर्मा आशीष वर्मा संजय यदु टीकाराम वर्मा जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा राजप्रधान टी आर वर्मा मेहत्तर वर्मा मनीष बंछोर सीताराम वर्मा संतोष वर्मा यशवंत वर्मा कौशल चंद्राकर चुम्मन देशमुख रुपेन्र्द शुक्ला  अश्वनी साहू प्रशांत शुक्ला जिला पंचायत अशोक साहू भूपेन्र्द कश्यप विशालराम वर्मा भागवत बंछोर संजय यदु आनंद बघेल प्रभात वर्मा महेन्द्र वर्मा शंकर बघेल नीरज सोनी भेदप्रकाश वर्मा योगेश्वर वर्मा लीलाधर वर्मा तरुण बिजौर जयंती साहू पंथराम वर्मा विद्या वर्मा ललित सिन्हा पुरुषोत्तम कश्यप आदित्य तिवारी आर आर भारती सर संध्या वर्मा विमल साहू भुषण चंद्राकर भेष आठे सुरेश सिंगौर मनीष चद्राकर छोटू बघेल रूपचंद साहू राजेश ठाकुर बालाराम कोसरे एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here