रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। उक्त सत्र में वर्ष 2020-21 के लिए मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री द्वारा विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया जाएगा। ज्ञात हो कि बजट सत्र विधानसभा का सबसे महत्वपूर्ण सत्र होता है। उक्त सत्र में ही प्रदेश में जारी योजनाओं के लिए व्यय करने के लिए राशि आबंटित की जाती है। विधानसभा सत्र के मद्देनजर डीजीपी छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर सहित समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों को सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं धरना आंदोलन के मद्देनजर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा विधानसभा के आसपास प्रतिबंधात्मक धारा 144 लागू की गई है। उक्त धारा के उपरांत कोई भी व्यक्ति विधानसभा के आसपास सशरीर उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन नहीं कर सकेगा। विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कायम करने के लिए बस स्टैंड रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट, लाज सहित संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बलों की संख्या बढ़ाकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय ड्यूटी करने के निर्देश डीजीपी ने दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here