कोरबा। पंप हाऊस वार्ड क्रमांक 14 के पूर्व पार्षद को धमकाने आपत्तिजनक पर्चे फेंके गए। मामले में पुलिस ने पूर्व पार्षद की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 14 में पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव पिछले चुनाव में नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर राजकिशोर प्रसाद के चुनाव संचालनकर्ता थे। श्री यादव पूर्व में इसी वार्ड से कांग्रेस से प्रत्याशी बतौर पार्षद का चुनाव जीता था। इस बार पार्टी द्वारा श्री प्रसाद को अधिकृत प्रत्याशी बनाये जाने पर पूर्व पार्षद यादव उनके चुनाव का संचालन कर रहे थे।

जिसकी वजह से कुछ लोगों को उनसे अंदरूनी विरोध चला आ रहा था। जिसे लेकर उनके खिलाफ कुछ लोग अब भड़ास निकालने लगे हैं। बताया जाता है कि महाशिवरात्रि की रात्रि में ही पूर्व पार्षद श्री यादव के खिलाफ पर्चेबाजी कर उसमें अमर्यादित शब्दों का उल्लेख करते हुए उन्हें धमकी दी गई थी। इसी को देखते हुए कल पूर्व पार्षद श्री यादव ने सीएसईबी चौकी पहुंचकर उपरोक्त पर्चे व पत्र को सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिसके बाद सीएसईबी चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 507 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को संज्ञान में लेते हुए विवेचना शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here