रायपुर – आज से बाराडेरा (तुलसी) रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय कृषि मेला का शुभारंभ मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा किया गया जिसमें नगरीय प्रशासन कैबिनेट मंत्री मा. शिव डहरिया सहित कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक बृजमोहन अग्रवाल इत्यादि शामिल हुए। मंत्रियों द्वारा विभिन्न कृषि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को 50-50 हजार का चेक देकर सम्मानित किए। वहीं राज्य सरकार द्वारा इस कृषि मेला को और भव्य बनाने एवं कृषि तकनीक को बढ़ावा देने हेतु अन्य राज्य के कंपनियों द्वारा इंस्टॉल और प्रदर्शनी लगवाए गए हैं तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों व गांवो के किसान भी एक से बढ़कर एक इंस्टॉल व प्रदर्शनी लगाए है जो देखने योग्य है। कृषि संबंधित सभी जानकारियां इस मेला से प्राप्त कर सकते हैं।

साग सब्जी से लेकर खरीफ फसल, रबी फसल, विभिन्न प्रकार के मौसमी हाई ब्रीड फल इत्यादि की विस्तृत जानकारी कृषक समूहों को दिए गए ताकि कम बजट और कम जगहों में अधिक उत्पादन कर अपनी आर्थिक समस्या को दूर कर सकते हैं। वहीं इस कृषि मेला में भाग लेने के लिए बिलाइगढ़ ग्राम सेवक प्रकाश थ वा ई त के सहयोग से भटगांव और बिलाई गढ़ से दो कृषक समूह से 25 कृषक शामिल हुए जिसमें पूर्नेश साहू, ड्रा निर्मला साहू, बूढ़ेश्वर पटेल, लक्ष्मीनारायण साहू, के पी पटेल, परमानंद साहू, सत्येन्द्र साहू, कुमार सिंह सीदार, दीपक साहू, राधेश्याम पटेल, शेषनाथ पटेल इत्यादि कृषक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here