file photo

रायपुर। केन्द्रीय मौसम विभाग की चेतावनी के बाद छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जिलों झमाझम बारिश होने की खबर प्रकाश में आई है। वहीं राजधानी रायपुर में शुक्रवार दोपहर एक बजे से हल्की बारिश शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, लोरमी, पेण्ड्रा, मारवाही, सरगुजा, बलौदाबाजार, महासमुंद, भिलाई, दुर्ग, धमतरी तथा बस्तर के कई जिलों में बारिश हो रही है।

केन्द्रीय मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के मुताबिक अगले 24 घंटे से 48 घंटे तक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में लगातार बारिश होने की चेतावनी जारी की थी। छत्तीसगढ़ सहित 12 राज्यों में भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था। जिनमें तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र के मध्य हिस्से के साथ अंडमान निकोबार द्विप समूह शामिल है। मौसम विभाग ने कहा था पूरे छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ बादल छाये रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here