प्रदेश सरकार ने पहले से कर रखी है चाक-चौबंध व्यवस्था

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस (कोविड-19)के प्रकोप से बचाने कहा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है, कि अगर किसी भी व्यक्ति को उक्त वायरस का पॉजिटिव रिपोर्ट आता है तो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में बिल्कुल कोताही न बरती जाए। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन का हवाला देते हुए कहा है,कि कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार की ओर से पर्सनल प्रोटेक्टिव इच्ीपमेंट (पीपीई)का हेल्था वर्कर के माध्यम से अधिकाधिक उपयोग किया जाए। जनसभा और भीड़ आदि निर्मित न हो, इस आशय की पहल की जाए ।

आमजनता को यथासंभव अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैय्या कराई जाए, ताकि वे इस वायरस का शिकार न हो।
उल्लेखनीय है, कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को अधिकाधिक सतर्कता बरती जा रही है। विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है किंतु समाचार लिखे जाने तक किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here