दुर्ग। महिला बाल विकास विभाग दुर्ग द्वारा शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन मानस भवन दुर्ग में किया गया। इस आदर्श विवाह में जिले के तीनों ब्लाक के 251 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर परिणय सूत्र में बंधे नव दंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव,उपाध्यक्ष अशोक साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला अध्यक्ष आर एन वर्मा, तुलसी साहू, राजेश यादव, हेमंत बंजारे, राकेश मिश्रा, नीलेश चौबे, शमशीर कुरैशी, आकाश कुर्रे, शलभ साहू, मनदीप सिंह, ब्रजेन्द्र भारजद्वाज, सतीश देवांगन, रत्ना नामदेव, कल्पना देशमुख, अजय शर्मा, सुभद्रा सिंह, निखिल खिचरिया, कुणाल तिवारी,विकास यादव, सुमन सागर सिन्हा, लादूराम सिन्हा ने उपस्थित होकर आशीर्वाद दिए। उपस्थित अतिथियों ने दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए चेक व उपहार भी प्रदान किए साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। केबिनेट मंत्री ने पंडाल में नव दंपतियों से मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नव दंपतियों के परिजन और विभागीय अधिकारी व कर्मचारीभी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here