नवा रायपुर में तेजी से बसाहट के लिए अहम साबित होगी परियोजना : अकबर।

रायपुर। नवा रायपुर में तेजी से बसाहट बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक नया प्रयास करते हुए नवा रायपुर के सेक्टर-15 तथा 30 में आवासी भूखंड परियोजना का शुभारंभ किया है। प्रदेश के वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कल देर शाम राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-15 तथा सेक्टर 30 में आवासीय भू-खण्ड परियोजना का शुभारंभ किया।

उन्होंने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि यह परियोजना नवा रायपुर अटल नगर में बसाहट बढ़ाने की कवायद में महत्वपूर्ण साबित होगी। इन सेक्टरों में शासन द्वारा अहम निर्णय लेते हुए पहले की अपेक्षा वर्तमान में भू-आबंटन के आकार को छोटा किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस परियोजना से जुड़कर भरपूर लाभ उठा सके। नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 15 में दो हजार 900 से 4 हजार वर्गफीट के भू-खण्ड और सेक्टर-30 के पॉकेट डी 3 तथा बी 3 में डेढ हजार से 2 हजार 350 वर्गफीट के लीज पर आबंटन के लिए आज निविदा जारी कर दी गई है। सेक्टर-15 में ऑफसेट प्रीमियम दर एक हजार 240 रूपए प्रति वर्गफीट निर्धारित की गई है। जबकि सेक्टर-30 में यह दर एक हजार 135 रूपए प्रति वर्गफीट निर्धारित है। उक्त दर पर प्रथम दो चरणों में निविदा आमंत्रित की जाएगी। प्राधिकरण द्वारा दो वर्षों में प्लाट लेवल तक अधोसंरचना जैसे – पहुंच मार्ग, पानी, बाह्य विद्युतिकरण तथा सिवरेज आदि विकसित की जाएगी। इसके उपरांत पांच वर्षों में आबंटितियों को निर्माण कार्य पूर्ण करना होगा।

इस बार प्राधिकरण द्वारा आवेदन शुल्क को कम कर एक हजार 180 रूपए रखा गया है। इसके अलावा आबंटितियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण के लिए न्यूनतम एफ.ए.आर. मापदण्ड को एक से घटाकर 0.5 किया गया है। इस बार आबंटितियों के लिए 30 वर्षों के लिए एकमुश्त भू-भाटक भी भुगतान करने का विकल्प रखा गया है। भवन निर्माण पश्चात आबंटित भू-खण्ड को फ्री-होल्ड किया जा सकेगा। इनमें आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 निर्धारित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here