दरबार हाल में संस्था के लोगों ने किया स्वागत

कोरबा। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित छत्तीसगढ़ में संचालित सभी जन शिक्षण संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का अभिनंदन किया गया व इस मौके पर राज्य स्तरीय आयोजन व पूर्व प्रशिक्षणार्थियों व रोजगार से जुड़े लाभार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदाता छत्तीसगढ़ में संचालित जन शिक्षण संस्थान बिलासपुर, बस्तर, कोरबा, कोरिया, रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा जिला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजन के पूर्व राजधानी रायपुर स्थित दरबार हाल में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी का जन शिक्षण संस्थान कोरबा के चेयरमैन प्रेम पाठक व डायरेक्टर ने महामहिम का स्वागत कर जेएसएस के चेयरमैन प्रेम पाठक, कोरिया चेयरमैन राजीव पाठक, निदेशक कोरबा बिलासपुर अशोक जायसवाल,कोरिया विजय उपाध्याय, रायपुर अतुल सिंह, राजनांदगांव झालम सिंह, सरगुजा एम सिद्दिकी के द्वारा अभिनंदन व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर जन शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने महामहिम को अवगत कराया कि जेएसएस द्वारा विशेषकर महिलाओं के लिए छग के सात जिलों में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर जेएसएस कोरबा के डायरेक्टर के अलावा प्रशिक्षित हितग्राही रोहिणी साहू, विद्या अग्रवाल, जनक नंदनी, अनुराधा राव, अभिलाषा शर्मा को राज्य स्तरीय आयोजन के मुख्य समारोह में सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here