मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की घोषणा

नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई.

मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा.मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को तथा राजस्थान एवं तेलंगाना में सात दिसंबर को मतदान कराये जायेंगे.सभी पांचों राज्यों में एक साथ 11 दिसंबर को मतगणना होगी.

छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होंगे.मिजोरम और मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होंगे.

तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव तथा राजस्थान में सात दिसंबर को चुनाव होंगे .
मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा.मध्य प्रदेश और मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को तथा राजस्थान एवं तेलंगाना में सात दिसंबर को मतदान कराये जायेंगे.सभी पांचों राज्यों में एक साथ 11 दिसंबर को मतगणना होगी.

 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू ने बताया कि फाइनल पब्लिकेशन के बाद छत्तीसगढ़ में कुल 1, 8545819 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 9295301 वोटर पुरुष और 9249459 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर की संख्या 1059 है.

इस बार 3,66,384 वोटर्स प्रदेश में बढ़े हैं. ओवरसीज मतदाता सिर्फ एक है. प्रदेश में 18-19 साल के 4,96,954 वोटर हैं. 20 से 29 साल के 53,95,283 मतदाता हैं. 30-39 वर्ष के बीच के 48,33568 वोटर, 40-49 साल के 35,11,208 और 50 से 59 साल के बीच के 23,23,840 मतदाता हैं. 60 से 69 वर्ष के 12,70,422 मतदाता हैं और 70-79 साल के 5,53,052 वोटर हैं. वहीं 80+ वालों की संख्या 1,61,492 है.

सबसे ज्यादा रायपुर और सबसे कम नारायणपुर जिले में मतदाता

राज्य में सौ साल से अधिक उम्र के 3140 मतदाता हैं. सबसे ज्यादा वोटर रायपुर तो सबसे कम नारायणपुर जिले में हैं. आम मतदाताओं के लिए EVM या VVPAT मशीन का उपयोग बताने के लिए हर बूथ पर मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है. लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए तमाम विशेष अभियान आयोजित किए जा रहे हैं.

VVPAT मशीन से होंगे चुनाव

सभी मतदान केंद्रों में VVPAT मशीन के माध्यम से चुनाव कराए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रत्याशियों के खर्च पर आयोग पैनी नजर रखेगा. कुछ मतदान केंद्र जो दूर के इलाकों में हैं, वहां हेलीकॉप्टर से भी दल को भेजने की व्यवस्था की जा रही है. अभी ऐसे केंद्रों की पहचान की जा रही है.

शराब के वितरण पर होगी पैनी नजर

आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान शराब के अवैध वितरण पर प्रभावी रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार करने अवैध परिवहन और वितरण के लिए कड़ी कार्रवाई तक प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस तरह की घटनाओं की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए कार्यक्रम

  1. अधिसूचना जारी होगी-26.10.2018
  2. नामांकन की आखिरी दिन- 02.11.2018
  3. नामांकन की जांच-03.11.2018
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन-05.11.2018
  5. मतदान की तारीख-20.11.2018
  6. नतीजे आएंगे-13.12.2018

मध्य प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम

  1. अधिसूचना जारी होगी-02.11.2018
  2. नामांकन की आखिरी दिन- 09.11.2018
  3. नामांकन की जांच- 12.11.2018
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 14.11.2018
  5. मतदान की तारीख- 28.11.2018
  6. नतीजे आएंगे- 11.12.2018

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here