रायपुर उत्तर से कांग्रेस के अजीत कुकरेजा ने डमी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल

रायपुर. बहुप्रतीक्षित रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा ने अपना नामांकन दाखिल किया है. हालाकि कुकरेजा का दावा है कि उन्होंने नाराजगी और बगावत की वजह से नहीं, बल्कि कांग्रेस के डमी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. दरअसल राज्य में राजनीतिक पार्टियां मंतूराम प्रकरण के बाद से ही ऐहितियातन डमी कंडीडैट के रूप में एक से दो दावेदारों को नामांकन भरवाती है, ताकि जरूरत पडऩे में उम्मीदवार का टोटा पार्टी को ना पड़े. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि पार्टी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है.अजीत कुकरेजा ने कलेक्टरेट में फार्म जमा करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने डमी प्रत्याशी के रूप में फार्म जमा किया है, ताकि अगर किसी कारण से घोषित प्रत्याशी के फॉर्म में किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो उन्हें मौका मिल सके। हालाकि चर्चा ये चल रही थी कि अंतिम चरण में पार्टी कुछ बदलाव करने का निर्णय भी ले सकती है ,अजीत कुकरेजा ने नाराजगी बात से इंकार करते हुए कहा कि उन्हे किसी से भी कोई शिकायत नहीं है और वो लगातार कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने स्वीकार किया कि टिकट नहीं मिलने की वजह से उन्हें जरूर दुख हुआ, लेकिन अब सब मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सबका लक्ष्य एक है कांग्रेस की सरकार बनाना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here