कवर्धा। रविवार की रात पुलिस विभाग ने सूचना पर राजनांदगांव बायपास रोड स्थित बादशाह ढाबा में छापामार करवाई करते हुए करीब 40 पव्वा शराब जब्त की है। साथ मे एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया। ढाबा संचालक पर धारा 34, 2 के तहत कार्रवाई की गई। मिली जानकारी अनुसार बादशाह ढाबा संचालक बहुत पहले से ढाबा से शराब बेचा रहा है। इसके बाद भी आबकारी की टीम कोई कार्रवाई नही कर रही थी।जो कि संदेह पैदा करता है। कवर्धा पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए शराब व एक चार पहिया वाहन भी जब्त की है।

सवाल यह उठता है कि शहर में बादशाह ढाबा कैसे खुला सवाल ये भी है कि कोरोना काल व लॉक डाउन मे शासन ने केवल नेशनल हाइवे के ढाबा को खोलने का परमिशन अब तक दिया गया था। लेकिन शहर के भी बादशाह ढाबा को खोलने की अनुमति कैसे मिल गई। यह पर केवल शहर से बाहर से जाने के लिए बायपास बना है। जबकि यह मार्ग शहर के अंदर आता है। इसके बाद भी शहर के लोहारा रोड स्थित बायपास के बादशाह ढाबा को खोल दिया गया है। जबकि शहर के होटल रेस्टोरेंट बन्द पड़े है। इस मामले में कोतवाली थाना के टीआई मुकेश सोम ने बताया कि शहर में बादशाह ढाबा में छापामार कार्रवाई की गई जिसमें एक चार पहिया वाहन में अलग—अलग ब्रांड के 40 पव्वा शराब जब्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here