दुर्ग:- छत्तीसगढ़ ब्रायलर फ़ोरमर्स एसोसिएशन ने जिला दंडाधिकारी को शिकायत करके फर्जी समाचार प्रकाशन प्रसारण पर रोक लगाने की मांग तथा दोषियो पर आई टी एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता केई तहत कार्रवाही करने की मांग की है। 23 जून 2020 को दुर्ग मेँ की गयी इस शिकायत में ऐसे अफ़वाह फैलाने तथा फर्जी समाचार प्रकाशन     प्ररसारणों   से   पोल्ट्री किसानों को फ़िर से भारी नुकसान होने की आशंका जताई गयी है ।

जिलाधीश को की गई लिखित शिकायत के अनुसार दैनिक जागरण ई पोर्टल तथा कुछ अन्य मीडिया संस्थाओं द्वारा इस फर्जी खबर का प्रकाशन प्रसारण किया जा रहा है कि पोल्ट्री की मुर्गे मुर्गियों में कोरेना संक्रमण पाया गया है, जबकि ऐसी कोई सूचना देश विदेश में कहीं नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here