file photo

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के जिले में लगातार 12 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बीती रात से तेज बिजली कड़कने के साथ जमकर बारिश हुई। लगातार बारिश की वजह से कई इलाके पहुंच विहीन हो गये हैं। नदी-नालों में पानी भरने की वजह से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है।मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने या तेज़ बौछारें पडऩे की संभावना है।

झारखंड, रायलसीमा, दक्षिणी-तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पंजाब और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ के शेष भागों, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और कोंकण गोवा में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी गुजरात और मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here