file photo
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 623 हुई
  • आज मिले नये मरीजों में 31 रायपुर जिले के

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को 81 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, इनमें 31 रायपुर जिले से मिले है, जिनमें पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के 09 एवं 02 यातायात पुलिस कर्मी एवं एक पत्रकार के भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है। पीएचक्यू में पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही एक पत्रकार के संक्रमित होने से मीडिया समूह में भी हड़कंप मचा हुआ है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज शाम को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज जहां 53 पुराने कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 81 नये संक्रमित मरीज भी मिले है। ये मरीज क्रमश: जिला रायपुर से 31, राजनांदगांव से 18, दंतेवाड़ा से 08, बालोद से 05, कवर्धा व कोरिया से 04-04, बिलासपुर व कांकेर से 03-03, बलौदाबाजार से 02, नारायणपुर, बीजापुर व मुंगेली से 01-01 मरीज मिले है।

नये मरीजों के मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों का आकड़ा 2940 पहुंच गया है, जिनमें अभी तक 2303 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है, जबकि आज एक और संक्रमित मरीज की मृत्यु के पश्चात मौतों का आकड़ा 14 हो गई है। वर्तमान में 623 सक्रिय मरीजों का ईलाज जारी है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर जिले में आज 31 नए मरीज मिले है, उममें बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के 09 कर्मचारी और यातायात पुलिस के 02 जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा 01 पत्रकार समेत अन्य लोग शामिल है। सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इधर पुलिस मुख्यालय में मिले कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के बाद अब उनके संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारी व अधिकारियों का पता लगाया जा रहा है। पता लगाने के बाद उन सभी को क्वारंटाईन किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here