रायपुर पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसेन  बने ‘ नीतू कमल बलोदबाजार जाएँगी

रायपुर. छत्तीसगढ़ में तबादलों का मौसम बदस्तूर जारी है, इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए सीएमओ समित विभागीय अफसरों का स्थानान्तरण आदेश जारी किया गया है . स्वास्थ्य विभाग में जो स्थानान्तरण आदेश हुए हैं उनमें 9 जिला चिकित्सा अधिकारी (सीएचएमओ) समेत स्वास्थ्य विभाग के 20 अधिकारी भी शामिल हैं. तबादला आदेश के बाद रायपुर के नये सीएमएचओ के.आर. सोनवानी होंगे. वहीं रायपुर के सीएमएचओ के.एस. शांडिल्य को रायपुर स्वास्थ्य संचालनालय में प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है.  डा एस.एन केशरी को रायगढ़ का नया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है, डा भरत भूषण बोर्डे को बिलासपुर से कोरबा का सीएचएमओ बनाया गया है. डॉ प्रमोद तिवारी शिशु रोग विशेषज्ञ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर से जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया है.डा मधुलिका सिंह ठाकुर प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बिलासपुर को पद पर बने रहते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

विजय अग्रवाल को जांजगीर का नया सीएमएचओ, जबकि रामेश्वर शर्मा को कोरिया जिला एवं पूरण सिंह सिसोदिया को अंबिकापुर का नया सीएमएचओ बनाया गया है.

जबकि चंद्रभान सिंह बंसोड़ सुकमा के प्रभारी सीएमएचओ, विरेंद्र कुमार ठाकुर को कोंडांगांव, एस.के. कंवर को सुकमा का नया सीएमएचओ, एस.के. तिवारी को जिला चिकित्सा अधिकारी गरियाबंद बनाया गया है.सुजय मुखर्जी को कबीरधाम का सिविल सर्जन बनाया गया है.

पुलिस विभाग के  बदलावों को चुनाव की तैयारी से जोस कर देखा जा रहा है –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here