• रायपुर जिले में 07 की मौत, 01 महासमुंद जिले में
  • प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 158 पहुंची
  • आज 249 मरीज डिस्चार्ज भी हुए
  • प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 5721 हुई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। आज एक ही दिन में 701 नये संक्रमित मरीज मिले है, जिनमें 205 मरीज रायपुर जिले में मिले है, वहीं 08 संक्रमितों की मौत भी हुई है, जिनमें से 07 मौत राजधानी रायपुर में ही हुई है, वहीं 01 मौत महासमुंद जिले में हुई है। इस तरह प्रदेश में कोरोना से मौतों का आकड़ा भी बढ़कर 158 पहुंच गया है, जबकि केवल रायपुर जिले में 86 मौतें हुई है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज एक ही दिन में 701 नये मरीजों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

ये मरीज क्रमश: जिला रायपुर से 205, दुर्ग 92, रायगढ़ 63, बस्तर व राजनांदगांव 48-48, बिलासपुर 44, बालोद 34, कोरबा 21, नारायणपुर 20, जशपुर 19, कांकेर 18, सुकमा 16, जांजगीर-चांपा 15, बीजापुर 12, सरगुजा 11, सूरजपुर 09, कोरिया, दंतेवाड़ा व गरियाबंद 04-04, कबीरधाम 03, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर, कोण्डागांव से 02-02, मुंगेली में 01 मरीज मिले है। वहीं आज 08 मौतें हुई जिनमें से 07 मरीज रायपुर के रहने वाले थे, जबकि 01 महासमुंद जिले का रहने वाला था। इन मौतों के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या भी 158 पहुंच गई है, जिनमें से केवल रायपुर जिले में अब तक 86 मौत हो चुकी है। आज 249 मरीजों को स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज भी किया गया है। इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आकड़ा  16726 पहुंच गया है, जिनमें से 10847 मरीज ठीक हो चुके है, वहीं वर्तमान में 5721 सक्रिय मरीज है, जिनका ईलाज जारी है। आज मिले मरीजों को भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here