वाड्रफनगर/ बलरामपुर:- रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरना में मोबाइल को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद धक्का-मुक्की के दौरान पति ने अपनी पत्नी को तेज धक्का दे दिया जिससे वह दरवाजे पर जा गिरी और गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई वही घायल होने से इलाज के लिए वाड्रफनगर लाते समय रास्ते में मौत हो गई । सिविल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया वही मायके पक्ष वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है

दरअसल रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम सरना निवासी मृत्तिका मीना देवी पति मान प्रसाद यादव उम्र 28 वर्ष कल शाम 5:00 बजे मोबाइल को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा इसी दरमियान पति ने गुस्से में आकर पत्नी को धक्का दे दिया जिससे वह दरवाजे पर गिर पड़ी जिसे तत्काल पति मान प्रसाद ने मीना देवी को इलाज हेतु सिविल अस्पताल वाड्रफनगर ला रहा था तभी रास्ते में दम तोड़ दिया पुलिस द्वारा डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस चौकी वाड्रफनगर ने मर्ग कायम कर पीएम कराया कर शव को परिजनों को सौंप दिया । उधर मायके पक्ष वालों ने आरोप लगाया कि पति द्वारा दहेज सहित अन्य सामान की मांग की जाती थी और मृतिका के साथ हमेशा मारपीट किया जा रहा था और सामाजिक स्तर पर कई बार बैठक भी कराई गई थी फिर भी उसका रवैया नहीं बदला था इस मामले में रघुनाथनगर पुलिस द्वारा आरोपी पति के विरुद्ध धारा 302 कायम कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here