बलरामपुर:- वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत परिक्षेत्र सहायक करमडीहा के बीट मेंढारी में 25 अगस्त को लगभग प्रातः 8 बजे मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम मेंढारी में बन्य प्राणी जंगली सांभर के अवैध शिकार कर अपराधियों द्वारा अपने ही घर में मांस एवं सिंग छुपा कर रखे हुये है। सूचना मिलते ही तत्काल एस.सिंहदेव संयुक्त दनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर के निर्देशन में एवं अशोक तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर के नेतृत्व में दल गठित कर वन अमले को मौके पर भेजा गया। अपराधियों के पास से सांभर के मांस पैर एवं सिंग जप्ती कर वन अपराध प्रकरण के तहत अपराध दर्ज कर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा (9) 40 ,41 ,50 ,51 के तहत अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अवैध शिकार में लिप्त कुल 15 अपराधी प्रकाश में आये है जिनमें से 3 अपराधी फरार है एवं 12 अपराधी पकड़े गये हैं जिनमें विजय शंकर पिता पतिराम जाति अगरिया उम्र 38 वर्ष, जयसिंह उर्फ नान पिता रामकिशुन जाति गोंड उम्र 25 वर्ष, रामफल पिता रति जाति अगरिया उम्र 45 वर्ष, उदय पिता राजकुमार जाति गोड उम्र 18 वर्ष, विजय प्रताप पिता रामसाय जाति गोड उम्र 18 वर्ष, अजय कुमार पिता विशुन जाति गोड उम्र 20 वर्ष, शेर सिंह पिता लक्ष्मण जाति अगरिया उम्र 36 वर्ष उपरोक्त सभी ग्राम मेंढारी थाना बसंतपुर तथा मंगरु पिता सोमारू जाति अगरिया उम्र 34 वर्ष शारदापुर, देवसाय पिता राजमन जाति गोड उम्र 27 वर्ष, जीवनराम पिता छोटेलाल जाति गोड उम्र 21 वर्ष, शिवकुमार पिता श्यामसुन्दर जाति गोड उम्र 30 वर्ष, राजकुमार पिता सुन्दरान जाति गोड़ उम्र 24 वर्ष ग्राम मेंढारी के निवासी हैं।
इस कार्यवाही में कृष्ण सिंह, सुखराम सिंह मरावी, रमेश सिंह, विजय कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, श्रीमती मनेसरी किण्डो, रूप प्रसाद, राजाराम , दयाशंकर सिंह, जेठूराम, मथुरा प्रसाद दुबे, पवन प्रताप सिंह,  मोनिका तिग्गा, जोसफिन केरकेट्टा, सुनिता आयाम,  राजीव कुमार गुप्ता , सतीश कुमार एवं अन्य स्टॉफ सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here