file photo

कोरबा। वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। बीती रात हाथियों ने यहां के कापा नवापारा में उत्पात मचाते हुए सरपंच के घर को निशाना बनाया और एक हिस्से को ढहा दिया। जिससे सरपंच का परिवार बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि जिस समय हाथियों ने सरपंच के घर पर धावा बोलाए उस समय परिवार के सदस्य सो रहे थे। हाथियों की चिंघाड़ व आने की आहट सुनकर अचानक जागे और किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।

कुछ देर बाद जब हाथियों का दल दीवार तोडऩे के बाद वापस लौटा तो सरपंच व उसके परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली। हाथियों के पहुंचने व उत्पात मचाए जाने की सूचना ग्रामीणों ने रात में ही वन विभाग को दी। जिस पर हाथी मित्र दल के सदस्य व वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेडऩे की कार्यवाही की। क्षेत्र में 44 हाथियों का दल विगत कुछ दिनों से मंडरा रहा है। वन विभाग द्वारा इन्हें भगाने की कोशिश की जा रही है, किंतु बड़ी संख्या में हाथी अभी भी क्षेत्र में बने हुए हैं जिससे ग्रामीण काफ ी भयभीत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here