file photo

रायपुर। प्रदेश में बुधवार को 2564 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 1146 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। 13 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 7 कोविड संक्रमित मृतक अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे और 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। प्रदेश में बुधवार को रायपुर जिले से 869 मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह दुर्ग से 308, राजनांदगांव से 281, बिलासपुर से 225, जांजगीर-चांपा से 69, रायगढ़ से 66, बलौदाबाजार से 64, नारायणपुर से 59, कबीरधाम से 56, कोरिया व बस्तर से 50-50, सुकमा से 49, सरगुजा से 45, बलरामपुर से 41, कोरबा से 39, कांकेर से 36, धमतरी व सूरजपुर से 35-35, जशपुर से 32, दंतेवाड़ा से 28, बेमेतरा से 23, बालोद से 22, मुंगेली से 21, गरियाबंद से 19, कोण्डागांव से 18, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 13, महासमुंद से 3, व अन्य राज्य से 8 मरीज मिले है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात साढ़े 10 बजे की स्थिति में जारी मेडिकल बुलेटिन में ये जानकारी मिली है। बताया गया है कि, मंगलवार देर रात तक 254 और मरीजों की पहचान हुई थी। इनमें रायपुर जिले से 137, रायगढ़ से 92, बेमेतरा से 19, सगगुजा/बीजापुर व बलरामपुर से 2-2 मरीज मिले थे। प्रदेश में अब तक कुल 520932 मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 477 मरीजों की मौत हो चुकी है। 23938 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में एक्टिव केस 28041 हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here