कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए मिली राशि में से पुत्र ने पांच सौ रुपये मांगे। नहीं देने पर नाराज पुत्र ने शुक्रवार की दोपहर डंडे से सिर पर वार कर पिता की हत्या कर दी। महज पांच सौ रुपये के लिए हुई इस हत्या की घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं। घटना के बाद आरोपित ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उरगा थाना अंतर्गत गितारी गांव के निवासी मतराम पिता रामप्रसाद 50 को आवास निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्त की राशि 40 हजार रुपये मिले थे। बताया जा रहा है जैसे ही वह बैंक से रुपये लेकर आया तो उसके पुत्र चंद्रशेखर 21 ने कपड़े खरीदने के लिए पांच सौ रुपये मांगे। मतराम ने राशि देने से इनकार कर दिया। इससे चंद्रशेखर नाराज हो गया और उसने डंडे से पिता की जमकर पिटाई कर दी। सिर पर गंभीर चोट लगने से मतराम की घर पर ही मौत हो गई। बाद में चंद्रशेखर उरगा थाने जा पहुंचा और घटना की जानकारी देते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। आरोपित पुत्र के खिलाफ धार 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here