कोंड़ागांव। जिले के थाना फरसगांव के सामने एनएच 30 पर मुखबिर के सूचना के आधार पर नाका लगाकर गांजा तस्करों की पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही हुण्डई आई 10 कार की तलाशी लेने पर कार के पांचो दरवाजे के अंदर छुपाकर रखे भुरे रंग के टेप से लपेटा हुआ 28 पैकेट में कुल 17 किलो 400 ग्राम गांजा मादक पदार्थ बरामद किया गया एवं आरोपीगणों के कब्जे से 03 नग मोबाईल, 02 नग ड्राईविंग लायसेंस, नगदी रकम 1440 रूपये बरामद किया गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को उडिसा से लेकर बिक्री हेतु जिला औैरैया उत्तरप्रदेश लेकर जाना बताया बरामद गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 83 हजार रूपये आंकी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिफ्तार गांजा तस्करी के आरोपी टिंकू नागर उर्फ धर्मेन्द्र नागर पिता मुंषीलाल नागर उम्र 25 वर्ष जाति नट निवासी ग्राम तपाकी नगरिया गडिया चैराहा करहैल थाना करहैल, जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश, सरोज कुमार नागर पिताा जनक लाल नागर जाति नट उम्र 32 वर्ष ग्राम चिरौली पुल के पास थाना औरिया जिला औरिया उत्तरप्रदेश, प्रबल प्रताप सिंह पिता पातिराम उम्र 40 वर्ष जाति काछी साकिन मंदरावली थाना करहैल जिला मैनरपुरी उत्तरप्रदेश का होना बताया। आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करना पाये जाने से आरोपीगणों के विरूद्ध थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 89/20 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here