सेन्ट्रल जेल जगदलपुर से सुबह 11 बजे छोड़ा गया

जगदलपुर . नक्सल अपराधों के लिए पुलिस द्वारा 157 मामलों में मुजरिम करार डी गयी निर्मलक्का रेड्डी को वर्ष 2007 में पति चंद्रशेखर रेड्डी के साथ गिरफ्तार किया गया था , दंतेवाडा कोर्ट में चल रहे अंतिम मामले में 2 अप्रेल 2019 को न्यायालय द्वारा रिहाई आदेश के बाद आज 11 बजे सुबह उसे जगदलपुर सेन्ट्रल जेल से रिहा कर दिया गया .

12 साल जेल में रहने के दौरान उनके खिलाफ सभी मामले  में अलग-अलग मुकद्दमा चलता रहा जिनमें सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर जुर्म साबित ही नहीं होने पर कोर्ट ने रिहाई का आदेश दिया . अंतिम मामला कल दंतेवाडा कोर्ट में था जिसमें अंततः कोर्ट के रिहाई आदेश के बाद सेन्ट्रल जेल जगदलपुर से आज निर्मलक्का को मुक्त किया गया .

इन 12 सालों तक जेल में रहने के बाद दोषी साबित नहीं होने एवं रिहाई के बाद इस मुद्दे पर शासन के खिलाफ़ कोर्ट में न्याय के लिए जाने के सवाल पर पत्रकारों को उसने बताया कि फिलहाल तो लम्बे अरसे के बाद अपने घर जा कर पति और बच्चों के साथ शांति से रहना चाहती हूँ .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here