जगदलपुर  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज जगदलपुर के पुलिस लाइन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं। हमले में 31 जवान घायल हुए हैं। श्रद्धांजलि के बाद जवानों का पार्थिव शरीर गृह ग्राम भेजा जाएगा।

इससे पहले एयर फोर्स के विशेष विमान से गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पहले से मौजूद सीएम बघेल ने गृह मंत्री का स्वागत किया। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेश बघेल बासागुडा जाएंगे। जहां जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे। इसके बाद गृह मंत्री शाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उच्च अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इस बैठक में स्थानीय उच्चाधिकारी  समेत तमाम आला अधिकारी भी शामिल हो रहे है। बैठक में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीति तय होगी। मुख्यमंत्री ने केंद्र के सहयोग से आगे आने वाले दिनों में नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाहियों को और तेज करने की घोषणा की है।

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
एसटीएफ
1. जगत राम कवर
2. रामदास कोराम
3. शंकर नाग
4. रमा शंकर सिंह
5. श्रवणकुमार कस्यप
6. सुख सिंह

कोबरा
7. शखामुरी मुरली कृष्णा
8. रौथु जगदीश
9. धर्मदेव कुमार
10. दिलीप कुमार दास
11. संभुरॉय
12. राज कुमार यादव
13. बबलू रंभा

जिला बल
14. दीपक भाराद्वाज – मालखरौदा, जिला जांजगीर चांपा
15. रमेश कुमार – चारामा, जिला कांकेर
16. नारायण सोढ़ी – आवापल्ली, जिला बीजापुर
17. रमेश कोरसा – बरदेला, जिला बीजापुर
18. सुभाष नायक – बासागुड़ा, जिला बीजापुर
19. किशोर एण्ड्रीक – चेरपाल, जिला बीजापुर
20. सनकूराम सोढ़ी – पेद्दापाल, जिला बीजापुर
21. भोसाराम करठामी – एकेली, जिला बीजापुर

बस्तर बटालियन
22. समैया माड़वी – आवापल्ली, जिला बीजापुर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here