जगदलपुर 18 अगस्त 2023 :- बस्तर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार पंकज दाऊद जो विगत 8 वर्षों से बीजापुर में कार्यरत थे, विगत गुरुवार को इलाज के दौरान जगदलपुर में निधन हो गया। वे एक साल से अस्वस्थ चल रहे थे उनका इलाज जगदलपुर के शासकीय महारानी अस्पताल में चल रहा था। वे 58 वर्ष के थे वे मूलतः जगदलपुर के रहने वाले थे और नारायणपुर के बाद वर्तमान में बीजापुर जिले में पिछले 8 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
प्रदेश के बड़े बड़े अखबारों में विगत लगभग 40 वर्षो से वे पत्रकारिता में सक्रिय थे, दैनिक भास्कर, नईदुनिया, पत्रिका , हरिभूमि जैसे अखबारों में उन्होंने अपनी सेवाएं दी, उनकी सदाशयता और शालीनता के सभी कायल थे। वे खबरों में अपने विशद ज्ञान तथा क्षेत्र की जानकारी के कारण महत्वपूर्ण प्रभावकारी प्रस्तुति करते थे जिससे उन्हें व्यापक पाठकवर्ग का स्नेह मिलता था।
उनके देहांत की खबर के बाद पत्रकार जगत के साथ-साथ अन्य संगठनों व लोगों ने भी उनके निधन की खबर पर शोक प्रकट किया है। पत्रकार पंकज दाऊद के निधन पर प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने भी शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।