रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा के 21 प्रत्याशियों के ऐलान के बाद भी अब तक कांग्रेस एक्शन मोड में नही आई . अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही कॉंग्रेस 24 अगस्त से 26 तक ब्लाक, जिला स्तर तक के प्रस्ताव आमंत्रित कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने आज बताया कि कांग्रेस की पहली लिस्ट 6 सितंबर तक आ जाएगी.

कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक से पांच सदस्यों का पैनल जिला कांग्रेस को देंगे. 24 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे. 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी सभी आवेदनों को जिला कांग्रेस को देगी. जिला कांग्रेस कमेटी आंकलन करने के बाद अधिकतम तीन नामों का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज सकती है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस भवन में शनिवार को पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई. इसमें विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई. वेणुगोपाल ने चुनाव के लिए गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ चर्चा की.

इसके पहले दिल्ली से रायपुर पहुँचे के सी वेणुगोपाल का स्वागत किया गया।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल एवं महासचिव अजय माकन एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। विमान तल पर दोनों वरिष्ठ नेताओं की अगुवानी और स्वागत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने किया।शनिवार को सुबह छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के अनेक केबिनेट मंत्री, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। वेणुगोपाल और माकन यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज तथा अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में शामिल रहे,  चुनावी बेला में हो रही इस बैठक को काफी महत्व पूर्ण माना जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here