कांकेर .24 सितंबर 2019( इंडिया न्यूज रूम ) उत्तर बस्तर कांकेर जिले के रावघाट क्षेत्र में  लंबे अरसे से बड़ी वारदात का मौक़ा तलाश रहे माओवादियों के समूह ने  पतरालबेड़ा में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. माओवादियों के पहले ब्लास्ट किया और फिर फ़ायरिंग कर दी. फ़ायरिंग में तीन आम नागरिक आहत हुए, बाद में सभी की मौत हो गई है. ज़िले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के गाँव पतकालबेड़ा में वारदात तब की गई जबकि समीपस्थ इलाक़े में रेल्वे लाईन के निर्माणाधीन काम में लगी गाड़ियों को डीज़ल देने रोज़ की तरह डीज़ल गाड़ी रवाना हुई. टैंकर में सवार व्यक्ति संभवतः निर्माण कार्य से जुड़े मजदूर या कर्मचारी होंगे.
माओवादियों ने सड़क पर ब्लास्ट कर डीज़ल से भरे उक्त टैंकर  वाहन को उड़ा दिया और तुरंत बाद अंधाधुँध फ़ायरिंग करने लगे. इस फ़ायरिंग से तीन नागरिक  गंभीर रुप से आहत हुए जिनकी मौत हो गई है. ये नागरिक उस टैंकर पर सवार थे. सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के अनुसार मौक़े पर बल पहुँचा है और मुठभेड़ जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here