वेट्टी रामा के अनुसार – पुलिस के चौतरफा दबाव से बस्तर में नक्सली संगठन कमजोर हुआ है

जगदलपुर। बस्तर संभाग में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शासन की पुनर्वास योजना के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर, माओवादी विचारधारा के खोखलेपन एवं उनके शोषण, अत्याचार, भेदभाव एवं हिंसा से तंग आकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कोंटा एरिया में विगत 23 सालों से लगातार सक्रिय रूप से कार्यरत 8 लाख के ईनामी हार्डकोर नक्सली वेट्टी रामा ने  सुकमा पुलिस के समक्ष इंसास हथियार मय मेगजीन राऊंड के साथ आत्मसमर्पन  कर दिया।

बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार सीनियर केडर के आत्मसपर्मण हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रयास किये जा रहे थे, सीनियर केडर के रूप कोंटा एरिया में कार्यरत वेट्टी रामा से संपर्क किया गया। वेट्टी रामा ने माना  कि लगातार हो रहे पुलिस एनकाऊंटर के कारण संगठन पर बहुत दबाव था। संगठन के सदस्य संगठन छोड़ – छोड कर जा रहे हैं, जिससे संगठन काफी कमजोर हो गया है। इसी दौरान नुलकातोंग में पुलिस द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 15 नक्सलियों को मार गिराकर, हथियार बरामद किया गया था। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से कोंटा एरिया में दबाव बना और संगठन कमजोर हुआ व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रही समर्पण नीति से प्रभावित होकर बहुत से नक्सली संगठन छोडक़र मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। वेट्टी रामा के विरूद्ध थाना एर्राबोर में 5, थाना भेज्जी में 13, थाना दोरनापाल में 2, थाना चिंतागुफा में 2, थाना किे्रस्टारम में 1, थाना पोलमपल्ली में 1 कुल 24 नामजद अपराध दर्ज हैं।

आत्म समर्पित नक्सली वेट्टी रामा वर्ष 1995 में प्रतिबंधित माओवादी संगठन में संघम सदस्य के पद पर भर्ती होकर वर्ष 2003 में डीएकेएमएस अध्यक्ष ग्राम गगनपल्ली, साल 2006 में भेज्जी एलओएस सदस्य, वर्ष 2007 में भेज्जी एलओएस कमांडर, वर्ष 2011 में कोंटा एरिया कमेटी में जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर तथा 2017 से समर्पण दिनांक दलम कमेटी सदस्य व कोंटा एरिया कमेटी छात्र संगठन अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहा। वेट्टी रामा जिले में घटित प्रमुख बड़ी घटनाओं जिसमें, साल 2006 में कोंटा थाना अंतर्गत ग्राम बंडा के पास नागा जवान के वाहन में आईईडी ब्लास्ट, थाना एर्राबोर अंतर्गत साल 2007 में ग्राम उप्पलमेटा एंबुश की घटना, साल 2014 कसालपाल मुठभेड़ की घटना, साल 2017 भेज्जी रोड में एंबुश, साल 2008 में एटेगट्टा के पास थाना भेज्जी से निकली पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट, वर्ष 2018 मार्च माह में थाना क्रिस्टारम अंतर्गत पालोड़ी के पास एंटी लेंड माईंस व्हीकल में विस्फोट व फायरिंग की घटना सहित अन्य विभिन्न घटनाओं में शामिल रहा है।

डीआईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि पूछताछ में वेट्टी रामा द्वारा इस तथ्य का खुलासा किया गया कि दक्षिण बस्तर डिवीजन में माओवादियों के मुख्य आधार व शरण क्षेत्र क्रिस्टारम, भेज्जी, चिंतागुफा में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे आपरेशन, नए कैम्पों के निर्माण कर किए जा रहे विकासात्मक कार्यों व विभिन्न स्तर के छोटे-बड़े कैडरों के समर्पण व गिरफ्तारियों से प्राय: सभी एरिया कमेटी में संगठन कमजोर हुआ है। बटालियन कमांडर हिड़मा द्वारा एरिया के बड़े कैडरों को आगामी समय में इसी प्रकार स्थिति रहने पर, विस्तार दलम राजनांदगांव, बालाघाट डिवीजन जाने हेतु तैयार रहने कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि वेट्टी रामा से पूछताछ में माओवादियों के विभिन्न शहरी नेटवर्क, मददगारों सहित आपरेशनल हेतु उपयोगी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुयी हैं, जिन पर आने समय में कार्रवाई की जाएगी। समर्पित नक्सली वेट्टी रामा को शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।

वेट्टी रामा को कोंटा एरिया में आल्टरनेटिव डीवीसी का पद दिया गया था। राज्य शासन द्वारा वेट्टी रामा के विरूद्ध 8 लाख रूपए तथा आईजी द्वारा 20 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here