कोरबा । तुमान के ग्रामीण उस वक्त हैरत में पड़ गए, जब गांव से लगे रतनजोत प्लांटेशन में एक बाइसन छांव में बैठा विश्राम करते दिखा। भैंसे जैसी चमड़ी पर गाय जैसा सिर और सफेद पैर वाले अजीब जानवर को देख वे भी सोच में पड़ गए, कि आखिर यह है क्या? अपनी जगह पर शांति से बैठे बाइसन की तस्वीरें लेने व उसके साथ सेल्फी खींचने मानों होड़ सी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए और फिर मौके पर पहुंचे वन अमले ने सुरक्षा की दृष्टि से उसे जंगल की ओर खदेड़ दिया।

कटघोरा वनमंडल के जटगा वन परिक्षेत्र के तुमान से लगे जंगल में यह बाइसन अकेले विचरण करते देखा गया। आसपास घूमने के बाद यह रतनजोत प्लांटेशन के पास झाड़ियों की छांव में आकर बैठ गया। संभावना जताई जा रही है कि भोजन-पानी की तलाश में यह आबादी के नजदीक चला गया। रविवार को दिन में तेज धूप के असर से यह थककर वहीं बैठ गया और तब लोगों ने इसे देखा। बाइसन गाय कुल का प्राणी होता है, जिसका वजन एक हजार किलोग्राम तक हो सकता है। इसे कई लोग मोजे यानी जुराबों वाला भैंसा भी कहते हैं, क्योंकि उसके चारों पैर में घुटनों तक के बाल सफेद रंग के होते हैं। गांव के इतने नजदीक ऐसे दुर्लभ प्राणी के दर्शन मिलने से ग्रामीणों में कौतुहल रहा और पूरे दिन इसकी चर्चा पूरे गांव में होती रही। किसी ने इस प्राणी के मिलने की खबर वन विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी मोहर सिंह मरकाम, तुमान एवं जटगा डिप्टी रेंजर शांडिल्य एवं वनरक्षक मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को भीड़ न लगाने का सुझाव दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here