कांकेर। जिला कांकेर के कलेक्टर केएल चौहान ने नरहरपुर विकासखंड के खंड स्रोत समन्वयक यानी बीआरसी हीमन कोर्राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।कोर्राम का कसूर यह था कि उन्होंने सोशल मीडिया में एक संदेश वायरल कर दिया कि इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से पहली मृत्यु हो चुकी है। संदेश में कोराम ने यह दावा किया था कि पंडरीपानी निवासी मंगलू पिता तुलसी ने चिकन ब्रायलर खाया और उसकी तबीयत खराब हो गई तथा आंगनबाड़ी में उसकी मृत्यु हो गयी। पोस्टमार्टम में कोरोना वायरस पाया गया । इस पोस्ट संदेश से कांकेर जिले में कोहराम मच गया ।

यह संदेश देखते ही देखते हजारों जगह वायरल होकर पहुंच गया, जिसे कलेक्टर कांकेर के एल चौहान ने भी देखा। उन्होंने इसे सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन मानते हुए तथा अफवाहें फैलाने के आरोप में बीआरसी के पद पर कार्य कर रहे हीमन कोराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके पश्चात कलेक्टर साहब ने स्वयं एक वीडियो संदेश जारी किया है कि कांकेर जिले वासियों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिले में कोरोना का कोई भी या संदिग्ध केस भी नहीं है यहां की जलवायु भी कोरोना के वायरस के पनपने लायक नहीं है, फिर भी लोग सावधानियां रखें, जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेडियो तथा टीवी पर प्रसारित ही जा रही हैं लेकिन ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें जैसे कि हाल ही में उड़ाई गई थी। डरने की कोई बात नहीं है। कांकेर जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सावधान है, जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भी अलग से बना दिया गया है। अतः अफवाहों से सावधान रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here