देश के चार अलग अलग स्थानों से निकले जत्थे शांति और एकता का नारा ले कर

रायपुर .इस राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत 22 सितम्बर को 5 महिला यात्रायें आरंभ हो चुकी है. इन सभी यात्राओं का समापन 13 अक्टूबर को दिल्ली में होगा. ये केरल, तमिलनाडु, जम्मू – कश्मीर, आसाम तथा दिल्ली से एक साथ आरंभ हुयी हैं. प्रत्येक यात्रा में भिन्न – भिन्न पृष्टभूमि की 25 महिलाएं हैं. प्रत्येक राज्य में स्थानीय महिलाएं भी यात्राओं में शामिल हो रही हैं.

महिलाओं के नेतृत्व में निकलने वाली इन यात्राओं का उद्देश्य देश भर में प्रेम, सद्भाव, शांति और अहिंसा का सन्देश फैलाना तथा संवैधानिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेना है. साथ ही महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों पर होने वाले लक्ष्यबद्ध हमलों के विरुद्ध संघर्ष हेतु जनसामान्य को तैयार करना है.

रायपुर में यात्रादल के साथ कार्यक्रम का आयोजन निम्नानुसार किया गया है :

दिनांक – 8 अक्टूबर 2018, सोमवार
*समय* – संध्या 6 से 8 बजे तक
*स्थान* – वृन्दावन हॉल, होली हार्ट्स स्कूल के पास, कबीर चौक, सिविल लाइन्स, रायपुर

मुख्य अतिथि – एनी राजा (नेशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडियन वीमेन, नई दिल्ली)

विशिष्ठ अतिथि – निशा सिद्धू (यात्रादल) / मो. अबूज़र (यात्रादल)

कार्यक्रम विवरण –
वक्तव्य
यात्रा संस्मरण
जनगीत
रचना पाठ
नृत्य

*सहयोगी संगठन*
छत्तीसगढ़ नागरिक संयुक्त संघर्ष समिति (CNSSS) / छत्तीसगढ़ साझा मंच / ऑक्सफेम इंडिया (छत्तीसगढ़ ईकाई) / इप्टा (रायपुर ग्रामीण) / छत्तीसगढ़ महिला अधिकार मंच / सामाजिक न्याय मंच छत्तीसगढ़ / आर. सी. डी. आर. सी. / क्रिश्चियन अलायन्स छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा

संपर्क सूत्र
जीनत सिद्दकी – 09685942081 / उर्मिमाला सेनगुप्ता – 09706671051 / दीपिका जोशी – 08454072950 / अंजू मेश्राम – 09993006009 / अपर्णा कुमार कौशिक – 09300201955 / निसार अली – 09301158517 / शेखर नाग – 09827182520 / अखिलेश एडगर – 09993236016 / पी सी रथ – 9479203040

आप सभी का हार्दिक स्वागत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here