नक्सलियों की लगातार हो रही वारदातों के बीच
रायपुर .छत्तीसगढ़ में करीब 62 नक्सलियों ने अपने हथियारों के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। बस्तर पुलिस उप महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा और नारायणपुर एसपी जीतेंद्र शुक्ला के सामने इन नक्सलियों ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया है। छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है।
नक्सलियों ने अपने साथ 51 स्वदेशी हथियारों को सरेंडर किया। इन दिनों छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन कर रही है। ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों का समर्पण पुलिस के कामयाबी है। पिछले दिनों में बस्तर में ही नक्सलियों ने सुरक्षाबल और मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था।

इस हमले में दूरदर्शन के एक पत्रकार समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना की काफी निंदा हुई थी। बता दें कि 12 नवम्बर को ही बस्तर में छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाले हैं। उत्तरी मध्य छत्तीसगढ़ में 20 नवम्बर को मतदान ही होने है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here